उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को दी भावभीनी बिदाईl
बिदाई समारोह के बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
दिलीप सिंह भूरिया 🖋️
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा । नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में सत्र 2024-25 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को कक्षा नौवीं से ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा भावभीनी समारोह पूर्वक बिदाई दी। इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ छात्र-छात्राओं के लिए खेल व रोल प्ले का भी आयोजन किया। बिदाई समारोह के अवसर पर संस्था प्राचार्य निलेश शाह ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी जीवन में अनुशासित रहकर अध्ययन करने, विद्यालय परिवार व नगर के नाम रोशन करने की बात कही। संस्था शिक्षक हेमेन्द्र गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों से कहा जब भी आवश्यक हो मार्गदर्शन हेतु संस्था में संपर्क बनाए रखे ।शिक्षक गुप्ता ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कक्षा 12वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने विचार रखें ।
इस अवसर पर कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा भेंट स्वरूप फाईल फोल्डर दिये गये। अंत में कक्षा 9वी से12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं की छात्रा साधना मुवेल ने किया । आभार छात्रा हवरा अब्बास ने माना।