Saturday, March 15, 2025

ग्राम गिरधा , मायावाट, झिरन,छोटी बड़ी मिरियावाट के ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस पहुंचकर दिया ज्ञापन ।

ग्राम गिरधा , मायावाट, झिरन,छोटी बड़ी मिरियावाट के ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस पहुंचकर दिया ज्ञापन ।
बिजली के वोल्टेज की समस्या से रोजाना के काम हो रहे है प्रभावित ।

दिलीप सिंह भूरिया 🖊️

चंद्रशेखर आजाद नगर विद्युत मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम गिरधा ,झिरन, मायावाट,छोटी बड़ी मिरियावाट के ग्रामीणों ने आज विद्युत विभाग के ऑफिस भाभरा पहुंचकर वोल्टेज की समस्या का सुधार करने की बात को लेकर एक ज्ञापन विद्युत विभाग के अधिकारी को दिया जिसमे इन समस्त ग्रामों को वोल्टेज की समस्या से हो रही परेशानियों से अवगत करवाया विद्युत वोल्टेज की कमी के कारण घरेलू कृषि और अन्य काम प्रभावित हो रहे है ।जिसको लेकर रोजाना सैकड़ों की तादात में परिवार जन परेशान हो रहे है और विद्युत वोल्टेज की कमी के कारण मोटर नहीं चल रही है जिससे खेती में सिंचाई नहीं हो रही है ।जिससे फसलें खराब हो रही है ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!