Saturday, March 15, 2025

सूत्रों के हवाले से खबर सीएमओ साहब खुद सलाह दे रहे है कि बड़े पाइप हटालो ओर अंदर ग्राउंड छोटे पाइप डालो ताकि किसी को ना दिखे ।

सूत्रों के हवाले से खबर सीएमओ साहब खुद सलाह दे रहे है कि बड़े पाइप हटालो ओर अंदर ग्राउंड छोटे पाइप डालो ताकि किसी को ना दिखे ।
बड़े अधिकारी खूब परेशान कर रहे है ।तुम्हारी वजह से ।

दिलीप सिंह भूरिया 🖊️

चंद्रशेखर आजाद नगर ग्राउंड के गार्डन का मामला शांत होते नजर नहीं आ रहा है सूत्रों के हवाले से खबर है कि खबरे लगने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश के बाद नगर परिषद सीएमओ ने ताबड़तोड़ बड़े पाइप तो हटाने का बोला लेकिन जिन जिन घरों से पाइप लगे थे उनको बोला कि या तो छोटे पाइप लगावो या फिर अंधेरे में अंदर ग्राउंड पाइप लाइन डालो मुझे बड़े अधिकारियों का भारी प्रेशर है और तुम लोग समझ ही नहीं रहे हो ।सीएमओ साहब पूरी नाली ही हटानी है उसकी कोई आवश्यकता ही नहीं है ।आप मकान मालिकों ओर रहवासियों का क्यों फेवर कर रहे हो स्मारक में नाली बनाकर आप क्यों किसी की मदद कर रहे हो नालिया स्मारक से गार्डन में जरूरी ही नहीं है उनको पूर्ण रूप से हटा दीजिए नहीं तो गार्डन में घूमने वाले आम नागरिकों को बाद में बदबू आएगी और पूरे नगर परिषद मिलकर भी बाद में नालिया ओर पाइप नहीं हटा पाओगे ।।।अभी समय है इनको तोड़ दीजिए ताकि बाद में गार्डन से लोगो का मलमूत्र प्रवाहित ना हो और वहां बदबू नहीं आए।जबकि सूत्रों से खबर है प्लान स्टीमेंट में नालिया का निर्माण करना नहीं है यह जबरन सोची समझी लक्ष्मी जी की कृपा के कारण ही ऐसा कर रहे है सीएमओ साहब इंजीनियर ओर ठेकेदार ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!