Saturday, March 15, 2025

पीएमश्री कन्या उमा विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में केरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया।

पीएमश्री कन्या उमा विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में केरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया।
प्रचलित सेवाओं के अतिरिक्त पत्रकारिता एवं बीमा क्षेत्र में भी उत्कृष्ट करियर प्राप्त किया जा सकता हैं।
दिलीपसिंह भूरिया🖊️
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा । नगर के शासकीय पीएमश्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूली छात्राओं के लिए केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजन में विद्यालय के विद्यार्थियों को हाईस्कूल की पढा़ई के पश्चात किस क्षेत्र में अपना केरियर कैसे बनाएं इसकी जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई।

इस अवसर पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिये नगर के थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया ने पुलिस के विभिन्न पदों के लिये आवश्यक पढाई़, शैक्षणिक व शारीरिक योग्यता व उसकी भर्ती प्रक्रिया व पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। कृषि विभाग से वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मानसिंह चंगोड़ ने कृषि विज्ञान विषय लेकर पीएपी के माध्यम से स्नातक डिग्री प्राप्त कर कृषि विभाग में विभिन्न पदों पर नौकरी,कृषि अनुसंधान व व्यापार के क्षेत्र में खाद,बीज व्यवसाय हेतु आवश्यक लाइसेंस प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर गौरव नागर ने जीव विज्ञान विषय के साथ चिकित्सा क्षेत्र में नीट की परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस,बीडीएस व आगे पीजी के तहत् एमडी की तैयारी की जानकारी दीजिए।इसके साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में ही

आयुर्वेद,होम्योपैथी,फार्मेसी,फिजियो,नर्सिंग जैसे क्षेत्र में योग्यता प्राप्त कर करियर कैसे बनाएं बताया। उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा कैरियर मार्गदर्शन के तहत पत्रकारिता के प्रकार व इस क्षेत्र में आवश्यक योग्यता की जानकारी दी।पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर जनसंपर्क विभाग में पीएससी के माध्यम से जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्य करने की तैयारी के बारे में बताया। छात्राओं को बीमा एजेंट के रूप में भारत सरकार की बीमा सखी योजना के तहत एजेंट बनने के लिए मार्गदर्शन दिया। 

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत स्कूली छात्राओं द्वारा किया गया । इस अवसर पर संस्था की वरिष्ठ शिक्षिका बतुल सैफी,पुष्पा भूरिया,लाल सिंह बामनिया,राहुल खेरिया,कुंवर सिंह मंडलोई,नानिया बामनिया,बाबू बामनिया, बरसिंह बामनिया,निर्मला कनेश,राहबाई कलेश,मीरा डावर,ललिता चौहान,रेणु त्यागी,सुषमा बारिया,शरीफ मोहम्मद शेख,सनोफर,योगिता चौहान,गीता बारिया,अरविंद,मोनिका अरोड़ा,सुनील बैरागी,पुष्पेंद्र गुप्ता,ज्योति गोयल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,मदन मावी,राजेंद्र सिंह खैरात,विक्रम सिंह,कृष्णा बाई,लीलाबाई मुजाल्दा सहित स्कूली छात्राएं उपस्थित थे।
कैरियर मार्गदर्शन आयोजन में स्वागत उद्बोधन बीआरसी राजेंद्र बैरागी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रभारी लाल सिंह बामनिया ने किया। अतिथियों का आभार संस्था शिक्षक राहुल खैरिया द्वारा व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!