दहेज की राशि का निर्धारण होने के बाद भी दहेज की ओर दंड की राशि ज्यादा ली जा रही है ।
जिला प्रशासन को कार्यवाही कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए ।।
दिलीप सिंह भूरिया 🖊️
आजाद नगर भाभरा
जिले भर में दहेज डीजे और दारू को बंद करने या कम करने की 3 डीजे की मुहिम जिला प्रशासन और समाज सुधारक लोग ओर जनप्रतिनिधि हर ब्लॉक में समिति निर्माण कर उनको रोकने की मुहिम कर रहे है लेकिन ग्राम बड़ी करेटी और ग्राम मेंढ़ा साथ ही ग्राम बिलझर और ग्राम मांडली के लोगो ने दहेज ज्यादा ओर दंड भी ज्यादा लिया साथ ही अंग्रेजी दारू भी ली जिस पर कार्यवाही होनी चाहिए ।।