नहीं हटाई सीएमओ ने स्मारक से नालिया ओर निजी घरों के पाइप।
स्थानीय प्रशासन की भी नहीं टूटती नींद ।
दिलीप सिंह भूरिया 🖊️
आजाद नगर भाभरा
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा में निर्माणाधीन स्मारक में गार्डन में नालियों का निर्माण हो रहा है जो शहीद का अपमान है नालियों का निर्माण निजी मकानों के मलमूत्र को वहां से निकालने के लिए लक्ष्मी या कमीशन का सौदा हो सकता है । जिन जिन घरों से निजी नालिया बनाकर गार्डन से निकाली जा रही है उसमें कुछ मकान अध्यक्ष के परिवार का है जिसके कारण पहले भी गार्डन के अंदर ही पाइप लाइन चोरी छिपे डाली गई थी और अब उनके चहेते लोगों के निजी मकान है जो उनको चुनाव में मोटा चंदा ओर चुनाव जीतने में लोगो से वोट मांगते है अब ऐसे लोगों को नगर परिषद सीएमओ नालिया निकालकर उनके घरों का गंदा मलमूत्र निकालने के लिए शासकीय गार्डन से नालिया निर्माण किया जा रहा है ।।जो गलत है और देश की राष्ट्रीय धरोहर को ऐसे ही अपमान किया जा सकता है क्या। जिला कलेक्टर अभय बेडेकर को इस ओर ध्यान देना चाहिए ।