दशोरा नागर समाज महिला मंडल द्वारा कंकू हल्दी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दिलीपसिंह भूरिया 🖊️
आजाद नगर भाभरा
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा। जिला दशोरा नागर समाज महिला मंडल,अलीराजपुर द्वारा राठौर कोठार, जोबट में कंकू हल्दी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समाज की महिलाओं द्वारा शंकर पार्वतीजी के भजन किये व एक दूसरे को कंकू हल्दी लगाकर सुहाग-शगुन की सामग्री भेंट की। इस अवसर पर आलीराजपुर, दशोरा नागर समाज महिला जिलाध्यक्ष,भावना गुप्ता,उपाध्यक्ष उमा महेश चंद्र नागर,कीर्ति पुरुषोत्तम नागर,सविता अभिषेक नागर, प्रीति अमरदीप नागर, मनीषा अश्विन नागर,आशा दिलीप नागर, श्रेया नागर,दर्शना महेश चंद्र नागर, जोबट, ममता गुप्ता,मेघा गुप्ता,नेहा गुप्ता भाबरा सहित दशोरा नागर समाज की महिलाएं उपस्थित रही ।