Saturday, March 15, 2025

चंद्रशेखर आजाद नगर में गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई। 

चंद्रशेखर आजाद नगर में गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई। 

दिलीपसिंह भूरिया🖊️

चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा । गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों से स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्ग से होकर आजाद प्रांगण पहुंची।
आजाद प्रागंण में नगर के मुख्य झंडा वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर द्वारा झंडा फहराया गया।
इस अवसर पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने स्काउट गाइड के माध्यम से ध्वज वंदन किया।मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक माधौं सिंह डावर, जनपद अध्यक्ष इंदर सिंह डावर,नगर पंचायत उपाध्यक्ष नारायण लाल अरोड़ा, एसडीएम एसआर यादव, तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर, थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया, सीएमओ सुशील कुमार ठाकुर,भाजपा एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पत्रकारों द्वारा चंद्रशेखर आजाद की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प सुमन अर्पित किये ।
स्कूली छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति दी गई।

 

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के शासकीय अशासकीय शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियों दी । सुबह से दोपहर तक चली रंगारंग प्रस्तुतियों में देशभक्ति,नारी शक्ति, बेरोजगारी जैसी देश की ज्वलंत समस्याओं को मंच से प्रस्तुत किया। उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आजाद के जीवन पर जीवंत प्रस्तुति दी जिसे सभी ने भरपूर सराहा।
सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के तहत जूनियर वर्ग में एकमात्र सरस्वती शिशु मंदिर की सहभागिता रही। जबकि मिडिल वर्ग में प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से शहीद चंद्रशेखर आजाद पब्लिक स्कूल,माउंट व्यू स्कूल,अंशुल विद्या मंदिर को प्राप्त हुआ, द्वितीय स्थान पर आईपीएस एकेडमी रही। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर,द्वितीय स्थान ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण नपा अध्यक्ष निर्मला डावर, उपाध्यक्ष नारायण लाल अरोड़ा, जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर,तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर सीएमओ सुशील कुमार ठाकुर, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष मोटी डावर, नपा पार्षदगण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक अंतिम बैरागी, अनिता पाटीदार, आकाश जैन, चित्रांशु मोढ़िया,नगर के शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता,शाहिद मोहम्मद शेख,लाल सिंह बामनिया,राहुल खेरिया,राधेश्याम बिरला का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य निलेश शाह द्वारा किया गया आभार सीएमओ सुशील ठाकुर ने माना।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!