नगर का स्मारक जहां अभी हाल में आम नागरिकों के लिए गार्डन का निर्माण किया जा रहा है लेकिन वहां गार्डन के अतिरिक्त आम नागरिकों के मलमूत्र के लिए गार्डन के अंदर से नालियों का निर्माण किया जा रहा है जिसको देखने के लिए नगर परिषद सीएमओ और इंजीनियर कोई रुचि नहीं ले रहे है । गार्डन में कोई भी व्यक्ति नहीं रहता परन्तु वहां से सोची समझी योजना के तहद नालियों का निर्माण किया जा रहा है और आसपास के लोगों का मलमूत्र निकालने की तैयारी की जा रही है ।जिला कलेक्टर को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और इन नालियों को तोड़कर उनकी जगह भी पेड़ पौधे लगवाने चाहिए ।सोचने वाली बात है कि नगर परिषद में अध्यक्ष के अलावा कई पार्षद है जो इस नाली निर्माण का विरोध तक नहीं करते इस बात से ऐसा प्रतीत होता है नगर परिषद में जो भी होता है वह सब सोची समझी रणनीति के तहद ही होता है ।।