Saturday, March 15, 2025

सीएमओ और इंजीनियर कर रहे है अनदेखी । स्मारक में गंदी नलियों का पानी हो रहा है निकास ।

सीएमओ और इंजीनियर कर रहे है अनदेखी ।

स्मारक में गंदी नलियों का पानी हो रहा है निकास ।

दिलीप सिंह भूरिया🖊️

आजाद नगर भाभरा 

नगर का स्मारक जहां अभी हाल में आम नागरिकों के लिए गार्डन का निर्माण किया जा रहा है लेकिन वहां गार्डन के अतिरिक्त आम नागरिकों के मलमूत्र के लिए गार्डन के अंदर से नालियों का निर्माण किया जा रहा है जिसको देखने के लिए नगर परिषद सीएमओ और इंजीनियर कोई रुचि नहीं ले रहे है । गार्डन में कोई भी व्यक्ति नहीं रहता परन्तु वहां से सोची समझी योजना के तहद नालियों का निर्माण किया जा रहा है और आसपास के लोगों का मलमूत्र निकालने की तैयारी की जा रही है ।जिला कलेक्टर को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और इन नालियों को तोड़कर उनकी जगह भी पेड़ पौधे लगवाने चाहिए ।सोचने वाली बात है कि नगर परिषद में अध्यक्ष के अलावा कई पार्षद है जो इस नाली निर्माण का विरोध तक नहीं करते इस बात से ऐसा प्रतीत होता है नगर परिषद में जो भी होता है वह सब सोची समझी रणनीति के तहद ही होता है ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!