Saturday, March 15, 2025

आजाद नगर सीएमओ ने शहीदों की प्रतिमाओं का किया अपमान ।

आजाद नगर सीएमओ सुशील कुमार ठाकुर ने शहीदों की प्रतिमाओं का किया अपमान ।

 

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद से जुड़ी स्मृतियों पर की साफ सफाई अन्य को भूले ।

 

अंबेडकर ,टांटिया भील , परथी भाई ओर भेरूलाल जैन की की प्रतिमाओं पर नहीं की सफाई ओर ना ही की विद्युत साज सज्जा ।

दिलीप सिंह भूरिया 🖊️

चद्रशेखर आजाद नगर भाभरा में नगर परिषद चंद्रशेखर आजाद नगर के सीएमओ के आदेश पर गणतंत्र दिवस पर शहीद चंद्रशेखर आजाद से जुड़ी सभी स्मृतियों पर साफ सफाई ओर विद्युत साज सज्जा कर दी गई लेकिन नगर के अन्य देश भक्तों ओर शहीदों की प्रतिमाओं को अनदेखा कर दिया जिसमें बैरियर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेकर ,टंट्या भील और परथी भाई रिंगोल और भेरूलाल जैन की प्रतिमाओं ओर उनके स्मारक के आसपास ना ही साफ सफाई की ओर ना ही विद्युत साज सज्जा की गई जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि शहीदों में भी भेदभाव होता है ।राजनेताओं द्वारा तो शहीदों का अपमान होता रहता है और आजकल अधिकारी ओर कर्मचारी भी नेताओं की रहा पर चलने लगे है ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!