अलीराजपुर शहर अब जल्द ही सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आ जाएगा,
जिससे शहर की सुरक्षा और अपराधों की रोकथाम को नई मजबूती मिलेगी। जिला प्रशासन ने शहर में सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम लगाने का काम शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत सीसीटीवी कैमरे धार्मिक और संवेदनशील स्थलों के साथ-साथ मुख्य प्रवेश और निकास मार्गों को कवर करेंगे। आने वाले दो महीनों में सभी कैमरों की स्थापना पूरी हो जाएगी।
इस परियोजना की शुरुआत चांदपुर रोड स्थित माँ मनकामनेश्वरी मंदिर से की गई है। पूरे शहर के 27 स्थानों पर कुल 143 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। इनमें से 7 स्थानों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) के साथ फिक्स्ड और पीटीजेड (पैन, टिल्ट, जूम) कैमरे लगाए जाएंगे, जबकि 20 अन्य स्थानों पर पीटीजेड और फिक्स्ड कैमरे होंगे।
इन सभी कैमरों की निगरानी 24×7 अलीराजपुर के पुलिस कंट्रोल रूम से की जाएगी, जबकि भोपाल स्थित पुलिस दूरसंचार मुख्यालय में स्थापित केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से भी इनकी मॉनिटरिंग होगी। सीसीटीवी कैमरों की स्थापना से न केवल अपराधों पर लगाम लगेगी, बल्कि महिला सुरक्षा और वाहनों की चोरी रोकने में भी मदद मिलेगी। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की निगरानी भी बेहतर तरीके से की जा सकेगी।
आज पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, अति. पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, एसडीओपी अश्विनी कुमार, रेडियो उप निरीक्षक संगीता चौहान और केहरू कलेश ने उन सभी स्थानों का निरीक्षण किया जहाँ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं।