Thursday, July 17, 2025

कट्ठीवाड़ा इको-पर्यटन क्षेत्र में न्यायिक अधिकारियों का भ्रमण व वृक्षारोपण

कट्ठीवाड़ा: न्यायिक अधिकारियों ने किया इको-पर्यटन क्षेत्र चाटलियापानी का भ्रमण, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
कट्ठीवाड़ा, 13 जुलाई 2025
इको-पर्यटन क्षेत्र चाटलियापानी में पर्यावरण संरक्षण को लेकर आज एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनीश मिश्र के मार्गदर्शन में न्यायिक अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण किया गया एवं ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, व्यवहार न्यायाधीश (प्रथम श्रेणी) सहित न्यायिक सेवा के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही पुलिस थाना प्रभारी कट्ठीवाड़ा एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
वृक्षारोपण के पश्चात सभी अधिकारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, वन क्षेत्रों में हो रहे अवैध अतिक्रमण एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम पर विचार साझा किए गए। वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा न्यायिक एवं पुलिस सेवा के अधिकारियों को आवश्यक जानकारी दी गई एवं सहयोगात्मक प्रयासों पर चर्चा की गई।
इस अवसर ने पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में प्रशासनिक और न्यायिक समन्वय की एक सराहनीय मिसाल प्रस्तुत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!