Monday, July 14, 2025

चांदपुर पुलिस ने पकड़ी ₹1.46 लाख की अवैध शराब

चांदपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही

अलीराजपुर, दिनांक 01 अक्टूबर 2024
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर, श्री राजेश व्यास के निर्देशानुसार, अवैध शराब व्यापार एवं परिवहन में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी।
इसी क्रम में, दिनांक 01.10.2024 को थाना चांदपुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झड़ोली वेलार फलिया में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब संग्रहित है। मुखबिर द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर, थाना चांदपुर पुलिस टीम ने दबिश दी और छानबीन।
जांच के दौरान, करसन पिता असलू, निवासी झड़ोली वेलार फलिया के घर के पास बड़ी मात्रा में माउंट 6000 बीयर कैन की कुल 51 पेटियां, जिनमें 612 लीटर शराब थी, बरामद की गई। जब्त की गई शराब की कुल कीमत ₹1,46,880/- है। इस मामले में थाना चांदपुर में अपराध क्रमांक 98/24 दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया गया है
अवैध शराब की इस धरपकड़ की कार्यवाही में थाना प्रभारी चांदपुर उनि योगेन्द्रसिंह सोजतिया, सउनि यशवंत पाटीदार, प्रआर. 169 जुवानसिंह, प्रआर. 330 आजाद, प्रआर. 296 पुष्पु, प्रआर. 101 निलेश पाल, आर. 351 सुनिल, आर. 469 निदेश एवं म.आर. 520 मनीषा का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!