आलीराजपुर नगर के सोरवा नाका स्थित नदी के पुल पर रोजाना कचरे का अंबार लगा रहता है, जिससे स्थानीय निवासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थान को कचरा फेंकने का केंद्र बना चुके हैं, जबकि नगर से दूर टीचिक ग्राउंड कचरा निस्तारण के लिए निर्धारित किया गया है। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी करते हुए कचरा पुल के पास फेंक रहे हैं, जिससे गंदगी फैल रही है और आवारा गायें इस कचरे को खाने के लिए मजबूर हो रही हैं।
वार्ड 9 निवासी सुमसिंह रावत का कहना हैं यह समस्या रोज बढ़ती जा रही है, और प्रशासन इसे नजरअंदाज कर रहा है। हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में “ना कचरा करेंगे, ना करने देंगे” का नारा दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद पुल के पास कचरा फेंकने की गतिविधि लगातार जारी है। कचरे के कारण आसपास रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है, और जगह-जगह फैली गंदगी स्वास्थ्य के लिए खतरा बनती जा रही है।
गायों को कचरा खाते हुए देखना अब आम बात हो गई है। क्योंकि गाय को माता मानने मात्र से उसकी सेवा नहीं होती, उसकी देखभाल और पालन-पोषण की जिम्मेदारी भी हमारी ही है। आवारा गायों की इस स्थिति को सुधारने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।कचरा निस्तारण के लिए उचित प्रबंध किए जाएं और कचरे की समस्या को गंभीरता से लिया जाए, ताकि नगर का वातावरण स्वच्छ और सुरक्षित रह सके।