Saturday, March 15, 2025

भोपाल मे युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री निवास घेराव में सम्मिलित होने अलीराजपुर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष तरुण मंडलोई जी के नेतृत्व में आलीराजपुर से कई कार्यकर्ता भोपाल धरना प्रदर्शन में शामिल हुए

भोपाल मे युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री निवास घेराव में सम्मिलित होने अलीराजपुर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष तरुण मंडलोई जी के नेतृत्व में आलीराजपुर से कई कार्यकर्ता भोपाल धरना प्रदर्शन में शामिल हुए!! प्रदर्शन के दौरान उन पर मोहन यादव सरकार की पुलिस वॉटर कैनन आंसू गैस प्रयोग कर रही है! लेकिन युवा विरोधी भाजपा सरकार कान खोलकर सुन ले, युवाओं के हक में हमारी लड़ाई हर हाल में जारी रहेगी.
आलीराजपुर जिला मुख्यालय से देर रात को बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता वाहनों का काफिला लेकर भोपाल पहुंच गया है। मध्य प्रदेश में बेरोजगारी और नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता में हुए घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी। इसमें भाजपा द्वारा किए गए रोजगार के वादे को लेकर संगठन द्वारा चलाए गए तेरा वादा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त साढ़े चार लाख पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को सौंपे जाएंगे।

विधानसभा युवा कांग्रेस नेता तरुण मंडलोई ने बताया कि भाजपा सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही है। ना तो उन्हें नौकरियां मिल रही है और ना ही स्वरोजगार। नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता में इतनी गड़बड़ियां हुई पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। विधानसभा से जो पोस्ट कार्ड प्राप्त हुए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!