Wednesday, March 12, 2025

चारभुजा कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर एक चौंकाने वाली घटना घटी है, जिसमें जमीन के अंदर से करंट आने के कारण गाय को झटका लगा है।

सुनील तोमर 🖋️ 
आलीराजपुर दिनाक 23/08/20024
चारभुजा कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर एक चौंकाने वाली घटना घटी है, जिसमें जमीन के अंदर से करंट और धुआ आने के कारण एक गाय को झटका लगा है। हालांकि, इस घटना में कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, लेकिन कॉलोनी के निवासियों के बीच डर और चिंता का माहौल है। यह घटना उस समय हुई जब बरसात के पानी के भराव के कारण करंट जमीन में फैल गया।
इस अप्रत्याशित करंट का स्रोत अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन संभावना है कि कहीं न कहीं तारों में लीकेज हो रहा है, जिससे करंट और धुआ जमीन से आ रहा है। सड़क के नीचे दबे तारों के खराब होने की वजह से यह करंट फैल रहा हो सकता है।
घटना के बाद से कॉलोनी के लोग काफी चिंतित हैं और जब तक करंट का स्रोत पता नहीं चल जाता और उसे ठीक नहीं किया जाता, तब तक इलाके में असुरक्षा का माहौल बना रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!