Wednesday, March 12, 2025

अलीराजपुर पुलिस की बड़ी सफलता: 28 लाख की 4 चोरी की तुफान गाड़ियाँ बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

 

अलीराजपुर: थाना अलीराजपुर पुलिस ने वाहन चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 28 लाख रुपये के चार तुफान वाहन बरामद किए हैं। 

अलीराजपुर दिनांक 03.08.2024 को फरियादी गिरीश बघेल निवासी ग्राम लक्ष्मणी ने थाना कोतवाली अलीराजपुर में रात में, उनके घर के बाहर आंगन मे खड़ी तुफान गाडी किमती करीबन 08 लाख रुपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट लेख करवाई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
थाना कोतवाली अलीराजपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान मुखबिर सुचना के आधार पर संदेहीयान -मुकेश पिता केहरु बामनिया भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम अखाडा बुडनला फलिया थाना बाग जिला धार,  सालम पिता जेतरिया पवार भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम चिकापोटी, मालपुरा फलिया थाना बाग जिला धार,  इकबाल पिता कलसिह बघेल भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम चिकापोटी मालपुरा फलिया थाना बाग जिला धार को अभीरक्षा मे लेकर पुछताछ करते ग्राम लक्षमणी से तुफान वाहन चोरी करना कबुल किया। उक्त आरोपियों से अन्य थाना क्षेत्र से चोरी की गयी 03 तुफान वाहन भी जप्त किये गये।
इस प्रकार उक्त आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 28 लाख रुपये किमत के 04 तुफान वाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई

सराहनीय योगदान :- SDOP अलीराजपुर श्री अश्वनी कुमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अलीराजपुर शिवराम तरोले, उनि रविन्द्र प्रताप डांगी, प्रआर.118 सुनिल डुडवे व आर. 475 गंगाराम, व आर. 465 नागरसिह ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!