Saturday, March 15, 2025

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष और समाजसेवी तरुण मंडलोई ने आदीवासी छात्र- छात्राओं की समस्या के समाधान की आलीराजपुर कलेक्टर व सहायक आयुक्त से सोशल मीडिया के माध्यम से रखी मांग

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष और समाजसेवी तरुण मंडलोई ने आदीवासी छात्र- छात्राओं की समस्या के समाधान की आलीराजपुर कलेक्टर व सहायक आयुक्त से सोशल मीडिया के माध्यम से रखी मांग…

 

आलीराजपुर। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष और समाजसेवी तरुण मंडलोई ने आलीराजपुर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर से आदीवासी छात्र छात्राओं की समस्या को मद्देनजर रखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से मांग रखी तरुण मंडलोई का कहना है की, आलीराजपुर जेसे आदिवासी बाहुल्य जिले में जहा शिक्षा का स्तर काफी कम है,वही नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ज्ञात हो कि हमारे जिले में जागरूकता और साक्षरता की कमी के कारण अधिकांश परिवारजनों के पास उचित दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, स्थाई जाति प्रमाण पत्र या अन्य दस्तावेज या तो उपलब्ध नहीं है, या बनवाए नही है l ऐसी स्थिति में कोई भी छात्र- छात्रा इनके अभाव में प्रवेश से वंचित न रह जाए। तरुण मंडलोई ने मांग की है कि यह सुनिश्चित किया जाना बहुत ही जरूरी है की किसी भी छात्र का भविष्य इस स्थिति में खराब ना हों। मंडलोई ने आलीराजपुर कलेक्टर से सोशल मीडिया के माध्यम से निवेदन किया है की,उक्त दस्तावेज संबंधी समस्या के संबंध में सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग को उचित निर्देश देकर समस्त माध्यमिक और हाईस्कूल के प्राचार्यों को निर्देशित किया जाए कि कोई भी छात्र-छात्रा विद्यालय में प्रवेश से दस्तावेजों के अभाव में वंचित ना रहे। छात्र- छात्राओ को प्रवेश देकर उनके अपूर्ण दस्तवेजों के लिये अतिरिक्त समय दिया जायें। प्रवेश के संबंध में दस्तावेजो के अभाव में यदि कोई भी छात्र- छात्रा वंचित रहता है तो संबंधित प्राचार्य – प्राचार्या या फिर संबंधित पर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जावे, आपसे यही निवेदन है!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!