ओवरलोडिंग वाहन पर नही लग रही लगाम
तीन पहिया रिक्सा वाहन चालक तीन सवारी से अधिकतम सवारी को बिठाकर ले जाते है
आलीराजपुर ।तीन पहिया वाहन की अधिकतम सवारी सीमा तीन सवारी की होती है लेकिन रिक्शा चालक 10 से अधिक यात्री को बिठा कर ले जाते है और आलीराजपुर जिले में यह आम बात है किसी भी वाहन के चालक चाहे टेंपो ,तूफान जैसे वाहन चालक आए दिन ओवरलोड सवारी को बिठा कर ले जाते है वाहन चालकों में पुलिस का खौफ नहीं रहा है आए दिन ओवरलोडिंग कर ले जाते है अधिकांश वाहनों के कागजात पूरे नही होते है वाहनों की छत के ऊपर बैठकर ले जाते है आलीराजपुर जिले का प्रशासन इन पर कोई सख्ती से करवाई या ओवर लोडिंग पर सख्ती से अंकुश लगाने की कोशिश नही करता है और यात्रियों की जान को खतरे में डाला जाता है और सवारियों के साथ बड़ी दुघर्टना हो सकती है
वाहन चालक लोगों की जान को खिलवाड़ कर रहे हैं। एक तरह से लटकाकर ले जा रहे हैं। वहीं लोग भी जल्दी पहुंचने के चक्कर में जोखिम उठा रहे हैं लेकिन इन सब के बीच जिम्मेदार दोनों ही विभाग लापता हैं। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग दोनों ही कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे वाहन चालकों को हौसला बढ़ा हुआ है।