Tuesday, July 15, 2025

हरिशंकर पांटेल की आमखुट चौकी पर हुई पोस्टिंग। भाभरा थाना और आंबुआ थाना पर पूर्व में दे चुके सेवाए

हरिशंकर पांटेल की आमखुट चौकी पर हुई पोस्टिंग।

भाभरा थाना और आंबुआ थाना पर पूर्व में दे चुके सेवाए
अलीराजपुर जिले में एसपी राजेन्द्र व्यास के द्वारा थाना प्रभारी ओर चौकी प्रभारी के किये तबादले में आम्बुआ थाने पर पदस्थ हरिशंकर पांटेल का आमखुट चौकी पर हुआ तबादला । इससे पहले हरिशंकर पांटेल भाभरा थाना और आंबुआ थाना में अपनी सेवाएं दे चुके है साथ ही सेजावडा चौकी पर भी अपनी उत्कृत सेवाए प्रदान कर चुके है उन्होंने सेजावाडा चौकी पर रहते हुवे शराब माफियाओं की कई गाड़िया जब्त कर चुके है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!