93 वा बलिदान दिवस कल भाजपा कांग्रेस और आप पार्टी देंगी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि ।
चंद्रशेखर आज़ाद नगर (भाबरा)
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा देश के महान क्रांतिकारी और वीर सपूत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का कल 93वा बलिदान दिवस है जिसको लेकर राजनेतिक पार्टियां और अलीराजपुर और झाबुआ तथा आसपास के आदिवासी ग्रामीणों में काफी उत्साह है कई वर्षो से आजाद के बलिदान दिवस को भगोरिया की शुरुआत और अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा के दर्शन करने और उनको श्रद्धांजलि देने आदिवासी समुदाय के लोग ढोल मांदल के साथ गैर निकालकर आजाद को श्रद्धांजलि देते आए है इसी कड़ी में अब राजनेतिक पार्टियां भी जुड़ चुकी है ।हर वर्ष चुनावी माहौल को देखते हुवे आजाद नगर भाभरा चुनावी रण और राजनेतिक पार्टिया अपनी अपनी ताकत दिखाने के लिए भी मैले का उपयोग करते आई है इस बार लोकसभा चुनाव है और भाजपा कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी आजाद को श्रद्धासुमन अर्पित करेगी । जहां कांग्रेस जोबट विधायिका श्रीमती सेना महेश पटेल के नेतृत्व में रेली और जुलूस का आयोजन करेगी ।