Post Views: 👁️ 75
नकली रेत निर्माण माफिया नही मान रहे है ।रोजाना कर रहे है रेत का निर्माण
बिना लीलउमरी में सबसे ज्यादा राजस्व और फॉरेस्ट एरिया की खुदाई ।
राजस्व और फॉरेस्ट विभाग की चुप्पी कोई कार्यवाही नही संदेह उत्पन्न कर रही है।
जिले में नकली रेत माफिया मानने को तैयार नहीं जिसके तहद ग्राम बिना लील उमरी में राजस्व और फॉरेस्ट की कई वन भूमि और वन अधिकार पत्र वाली भूमि पर खुदाई कर दी और आज भी रात में वैसी ही खुदाई जारी है
जिसमे जेसीबी और ट्रैक्टर से मिट्टी खुदाई कर दूसरी जगह लेजाकर मिट्टी को गिलाकर ट्रैक्टर ट्राली में भर भर कर बेहडवा आश्रम रोड से रोजाना रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक 200ट्रैक्टर रोजाना निकल रहे है जिनमे नकली और चोरी की रेत भरी रहती है ।जिले भर के अधिकारी और कर्मचारी नकली रेत माफियाओं के सामने बिल्कुल चुप है और नत मस्तक क्यों है यह बड़ा सवाल है ।फॉरेस्ट और राजस्व विभाग को वीडियो और फोटो में सब कुछ दिखाई दे रहा है की जेसीबी मशीन किसकी है और जमीन पर कहा खुदाई की गई है लेकिन फॉरेस्ट और राजस्व विभाग वहा कार्यवाही के लिए जाता ही नही और गया भी होगा तो सड़क सड़क किनारे घूम कर आ गया है ।लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ लीपापोती हो रही है और माफिया और अधिकारी और कर्मचारियों के बीच साठगाठ चालू है जिसके कारण कोई कार्यवाही नही हो रही है ।।।लगातार नकली रेत का निर्माण चालू है फिर कार्यवाही नही होना लक्ष्मी जी की खनक सबको पहुंच रही है