Tuesday, July 15, 2025

विश्व गायत्री परिवार की मातृ शक्ति अखंड दीप श्रृद्धा संवर्धन यात्रा ग्राम बडा़ भावटा से प्रारंभ हुई यात्रा रथ का शुभारंभ नगर पंचायत निर्मला डावर ने पूजन कर किया।

।विश्व गायत्री परिवार की मातृ शक्ति अखंड दीप श्रृद्धा संवर्धन यात्रा ग्राम बडा़ भावटा से प्रारंभ हुई|

यात्रा रथ का शुभारंभ नगर पंचायत निर्मला डावर ने पूजन कर किया।
सुनील तोमर
अलीराजपुर

चंद्रशेखर आजाद नगरभाभरा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश अनुसार मातृशक्ति अखण्ड दीपक जन्म शताब्दी श्रध्दा संवर्धन उपयात्रा हेतु समयदानी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण गायत्री नवचेतना विस्तार केन्द्र में 7 जनवरी 2024 को दिया गया था।यात्रा पूर्व में 14 जनवरी से शुरू होना थी लेकिन अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने से स्थगित की गई थी उक्त यात्रा कल 27 जनवरी,शनिवार से चंद्रशेखर आजाद नगर जनपद क्षेत्र के समयदानी गायत्री परिजनों के पूर्व में निर्धारित किये समूह द्वारा ग्राम बडा़ भावटा रामदेव मंदिर से शुरू की गई।जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर ने यात्रा रथ का पूजन कर किया|इस दौरान नवचेतना विस्तार केन्द्र,चंद्रशेखर आजाद नगर के वरिष्ठ बाबूलाल वाणी सहित गायत्री परिवार के भाई व बहनों ने यात्रा में सहभागिता की|यात्रा के पहले दिन ग्राम बडा़ भावटा,बेहड़वा व गिरधा में यात्रा पहुंची।

इस दौरान जन्म शताब्दी श्रृद्धा मातृशक्ति संवर्धन यात्रा में सभी गायत्री परिजन समर्पित भाव से ग्राम में गुरूजी के व्यसन मुक्ति व गुरूजी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
इस दौरान प्रत्येक पंचायत में एक से दो घंटे कार्यक्रम के आयोजन के साथ ग्रामीणों को विश्व गायत्री परिवार के विभिन्न आयोजन से अवगत करवाया कर आयोजन पश्चात यात्रा की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में शांतिकुज भिजवाना उस समूह की जवाबदारी होगी जो पूर्व से निर्धारित उस ग्राम में जायेगा|

यात्रा का अंत पहले चरण में 7 फरवरी को ग्राम डुंगलावानी में होगा।
27 जनवरी से शुरू होने वाली यात्रा 7 फरवरी तक चलेगी जो जनपद क्षेत्र की 34 पंचायतों के 50 गांवों में भ्रमण करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!