।विश्व गायत्री परिवार की मातृ शक्ति अखंड दीप श्रृद्धा संवर्धन यात्रा ग्राम बडा़ भावटा से प्रारंभ हुई|
यात्रा रथ का शुभारंभ नगर पंचायत निर्मला डावर ने पूजन कर किया।
सुनील तोमर
अलीराजपुर
चंद्रशेखर आजाद नगरभाभरा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश अनुसार मातृशक्ति अखण्ड दीपक जन्म शताब्दी श्रध्दा संवर्धन उपयात्रा हेतु समयदानी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण गायत्री नवचेतना विस्तार केन्द्र में 7 जनवरी 2024 को दिया गया था।यात्रा पूर्व में 14 जनवरी से शुरू होना थी लेकिन अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने से स्थगित की गई थी उक्त यात्रा कल 27 जनवरी,शनिवार से चंद्रशेखर आजाद नगर जनपद क्षेत्र के समयदानी गायत्री परिजनों के पूर्व में निर्धारित किये समूह द्वारा ग्राम बडा़ भावटा रामदेव मंदिर से शुरू की गई।जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर ने यात्रा रथ का पूजन कर किया|इस दौरान नवचेतना विस्तार केन्द्र,चंद्रशेखर आजाद नगर के वरिष्ठ बाबूलाल वाणी सहित गायत्री परिवार के भाई व बहनों ने यात्रा में सहभागिता की|यात्रा के पहले दिन ग्राम बडा़ भावटा,बेहड़वा व गिरधा में यात्रा पहुंची।