बीते कई दिनों से आम आदमी पार्टी गांव गांव फलियों फलियों में गारंटी कार्ड और आम आदमी पार्टी का प्रचार प्रसार कर रही थी जिसमें आम आदमी पार्टी के समस्त पधाधिकारी और कार्यक्रता और सर्कल प्रभारी और बूथ प्रभारी आदि ने खुद घर घर जाकर आम आदमी पार्टी का प्रचार प्रसार किया साथ ही हजारों नए सदस्य बनाए जिससे जमीनी स्तर पर आम आदमी पार्टी अपने कार्यक्रताओं की बड़ी फौज तैयार कर चुकी है और जनता के बीच दिल्ली और पंजाब मॉडल को लेकर खूब प्रचार किया जा रहा है और जनता द्वारा केजरीवाल मॉडल को जोबट विधानसभा में खूब पसंद किया जा रहा है ।आज इसी कड़ी में ग्राम बरझर में आम आदमी पार्टी ने दिलीप सिंह भूरिया लोकसभा सयुक्त सचिव के नेतृत्व में गारंटी कार्ड का वितरण किया और उनके साथ रवि किराड़े ईश्वर झोलिया मघेसिंह पचाया राजू भाई वदेसिंह मावी और अन्य कार्यक्रताओं ने वितरित किए ।