Wednesday, March 12, 2025

आम आदमी पार्टी ने जोबट विधानसभा के ग्राम बरझर में गारंटी कार्ड का वितरण किया

 

बीते कई दिनों से आम आदमी पार्टी गांव गांव फलियों फलियों में गारंटी कार्ड और आम आदमी पार्टी का प्रचार प्रसार कर रही थी जिसमें आम आदमी पार्टी के समस्त पधाधिकारी और कार्यक्रता और सर्कल प्रभारी और बूथ प्रभारी आदि ने खुद घर घर जाकर आम आदमी पार्टी का प्रचार प्रसार किया साथ ही हजारों नए सदस्य बनाए जिससे जमीनी स्तर पर आम आदमी पार्टी अपने कार्यक्रताओं की बड़ी फौज तैयार कर चुकी है और जनता के बीच दिल्ली और पंजाब मॉडल को लेकर खूब प्रचार किया जा रहा है और जनता द्वारा केजरीवाल मॉडल को जोबट विधानसभा में खूब पसंद किया जा रहा है ।आज इसी कड़ी में ग्राम बरझर में आम आदमी पार्टी ने दिलीप सिंह भूरिया लोकसभा सयुक्त सचिव के नेतृत्व में गारंटी कार्ड का वितरण किया और उनके साथ रवि किराड़े ईश्वर झोलिया मघेसिंह पचाया राजू भाई वदेसिंह मावी और अन्य कार्यक्रताओं ने वितरित किए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!