Friday, March 14, 2025

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा किया गया अंधे कत्ल की वारदात का पर्दाफाश  सूचनाकर्ता भाई ही निकला बहन का हत्यारा

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा किया गया अंधे कत्ल की वारदात का पर्दाफाश 

 

सूचनाकर्ता भाई ही निकला बहन का हत्यारा

दिलीप सिंह भुरिया आजाद नगर 🖊️

चंद्रशेखर आजाद नगर:घटना का संक्षिप्त विवरण- घटना दिनांक 17.01.2025 की दरमियानी रात दितिया फलिया बाबादेव डुंगर टेकर पर एक वृद्ध महिला नरसुबाई पति नानसिंह मावी भील उम्र 55 साल नि. फाटा की हत्या दितिया फलिया बाबादेव डुंगर पर बनी उसकी झोपडी में होने की सुचना प्राप्त होने पर मृतका के भाई एवं सुचनाकर्ता रेवा पिता मानिया भुरिया भील उम्र 58 साल नि. ग्राम सेजावाडा वडवाडिया फलिया की सूचना पर दैहाती नालसी पर असल अप.क्रं. 21 / 25 धारा 103 बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास द्वारा तत्काल घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जोबट श्री नीरज नामदेव को अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। एसडीओपी नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु एक टीम का गठन किया गया था , टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी थाना चन्द्र शेखर आजाद नगर निरीक्षक संतोष सिसोदिया कर रहे थे, घटना दिनांक से लगातार टीम अलग-अलग एंगल पर कार्य कर रही थी ।
विवेचना अनुक्रम में टीम को ज्ञात हुआ कि मृतिका नरसुबाई झाडफुक करने का कार्य करती थी, उक्त बिंदु पर विवेचना करते हुए ग्राम सेजावाडा, दितिया फलिया, बडा खुटाजा, छोटा मालुपर, बडी मालपुर में अन्य झाडफुक करने वाले से पुछताछ की गई एवं डुंगर पर आने जाने वाले जिला झाबुआ राणापुर क्षेत्र के मोरडुंडिया, माछलियाझीर के संदेहियो से भी पुछताछ की गई, दितिया फलिया डुंगर टेकरे पर मवेशीयो को खोड(घास) चराने वालो से पुछताछ की गई परंतु पुलिस को कोई विशेष सफलता नहीं मिली। इसके उपरांत पुलिस लगातार सूचनाकर्ता के परिजनो से पुछताछ कर रही थी,सूचनाकर्ता आरोपी भाई से भी बार बार पुछताछ करते सूचनाकर्ता द्वारा प्रत्येक बार पुलिस को अलग-अलग जानकारी दी गई जिससे पुलिस को सूचना करता पर संदेह उत्पन्न हुआ और पुलिस ने इसी दिशा में विवेचना प्रारंभ की तब पुलिस को ज्ञात हुआ कि आरोपी और मृतका का हत्या दिनांक 1 दिन पूर्व रात में झगड़ा हुआ था। पुलिस द्वारा संदेही सूचनाकर्ता रेवा पिता मानिया भुरिया से सख्ती से पुछताछ के दोरान आरोपी ने स्वीकार किया की डुंगर पर उगी खोड़ (घास) और नवई त्यौहार के समय उधार दिए रूपयो के बदले खोड़ (घास) नहीं देने के कारण आरोपी रेवा द्वारा घटना दिनांक को बहन नरसुबाई की पत्थर से सिर में चोट पहुचा कर हत्या कर दी। आरोपी रेवा को दिनांक 01.02.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया । घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी चन्द्रशेखर आजादनगर श्री संतोष सिसोदिया, उनि नगीनलाल नायक, सउनि दिनेश हाडा, सउनि. तिलक राज सिंह, आऱ. 323 मुकेश, आऱ. 31 भारत पचाया, आर.476 जितेन्द्र नरगावे, आर.325 केशरसिंह, सायबर प्रधान आरक्षक- प्रआर 06 दिलीप चौहान व आर. 105 प्रमोद की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास द्वारा अंधे कत्ल का खुलासा करने पर थाना प्रभारी चन्द्रशेखर आजाद नगर व उनकी पुरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!