जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम जोबट एसडीएम को दिया ज्ञापन ।
मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए सहायता की राशि का हो भुगतान ।
दिलीपसिंह भूरिया
विधायक सेना महेश पटेल जोबट कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ
माननीय राष्ट्रपति महोदय,प्रधानमंत्री के नाम अनुविभागिय अधिकारी जोबट को ज्ञापन सौंपकर आतंकवाद के ख़िलाफ़ कड़ा कदम उठाने मृतक परिवार को एक -एक करोड़ रुपए सरकार से देने की माँग की साथ ही मृतकों को शहीद की दर्जा दिए जाने की माँग की ज्ञापन में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष कालू मेड़ा,वरिष्ठ नेता सरदार अजनार,अरविंद डावर,विधायक प्रतिनिधि मोनू बाबा,सुरेश डावर, सोनू वर्मा,जीतू अजनार ,लक्की राठौड, कुंवर सिंह ख़राडी,नाथू खराडी,रफीक चौधरी, रफीक मकरानी, राय सिंह मोहानिया ,मुकाम सिंह, थावरीया,दिलीप डावर सन्नी बमनिया सहित कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे!!
-: ज्ञापन :-
प्रति,
1 माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय
भारत सरकार,
नई दिल्ली
2 माननीय नरेन्द्र मोदी जी,
प्रधानमंत्री, भारत सरकार,
नई दिल्ली
द्वारा :- अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) जोबट महोदय, जिला अलीराजपुर म.प्र.
उपरोक्त विषय अतर्गत निवेदन है की विगत दिन मंगलवार को कश्मीर के पहलगाँव में आतंकीयों के द्वारा 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई जिसमे अलीराजपुर जिले के भारतीय जीवन बीमा निगम, अलीराजपुर की सेटेलाईट शाखा में पदस्थ शाखा प्रबंधक श्री सुशील नथानिएल (उम्र-55 वर्ष) की हत्या हो गई साथ में उनकी पुत्री आकांक्षा को पैर में गोली मार दी, ज्ञात हो कि शाखा प्रबंधक सुशील नथानिएल अपनी पत्नी के जन्मदिन को मनाने के लिये परिवार सहित कश्मीर घुमने गये हुये थे, जिस समय घटनास्थल पर आतंकवादीयों द्वारा नथानिएल के उपर हमला किया जा रहा था, उसके पूर्व नथानिएल द्वारा अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिये भी कहा गया, लेकिन उनकी पुत्री आकांक्षा भी आतंकीयों का शिकार हो गई व उसे पैर में गोली लगने से वह बुरी तरह घायल हो गई आज पूरा देश दुखी आक्रोशित है इस कायराना हरकत के कारण इस घटना से देश वशियों में डर भय का माहौल बना है साथ पूरा देश गुस्से में है इस घटना में निर्दोष मारे गये 28 पर्यटक जो घुमने गये थे, उन्हें भी आतंकीयों ने अपना निशाना बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया।
केंद्र सरकार की ‘अग्निवीर योजना’ और सुरक्षा बलों की हालत पर भी सवाल खड़े होते है की सरकार द्वारा सुरक्षा बलों की संख्या घटाकर, दोयम दर्जे के सुरक्षा उपकरणों, अस्त्र-शस्त्र व युद्ध वाहनों को ख़रीदकर तथा अग्निवीर जैसी योजनाएं लाकर सरकार देश की सुरक्षा से जो समझौता कर रही है, वो क्षम्य नहीं है। सरकार को अग्निवीर जैसे योजनाएं बंद कर सरकार को तुरंत सैनिक भर्ती चालू कर देना चाहिए ।
ज्ञापन के माध्यम से मांग करते है कि आतंकवादीयों के द्वारा जिन निर्दोष पर्यटकों को मारा गया, उन आतंकवादीयो की पहचान कर उनको भी मौत की सजा मिले साथ ही मोका परस्त पाकिस्तान को भी सबक सिखाया जाए जिससे की पाकिस्तान आतंक की फ़ैक्ट्री की खात्मा हो सके साथ ही मांग की है कि सभी मृतक परिवार के परिजनों को एक करोड़-एक करोड़ रूपये का मुआवजा शासन की ओर से दिया जावे साथ ही सभी मृतकों को शहीद का दर्जा दिया जाए ।
श्रीमती सेना महेश पटेल
विधायक
विधानसभा क्षैत्र -192 जोबट
जिला अलीराजपुर