चंद्रशेखर आजाद नगर में हनुमान जयंती पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ, आरती व महाप्रसादी का आयोजन
दिलीप सिंह भूरिया, आजाद नगर भाभरा
चंद्रशेखर आजाद नगर (भाभरा):
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर स्थानीय हनुमान मंदिर परिसर में रात्रिकालीन सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस भक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन एकलव्य रामायण मंडल द्वारा किया गया, जिसमें भजनों के साथ सुंदरकांड पाठ का संगीतमय प्रस्तुतीकरण हुआ।
नगर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और रात्रि तक चले इस आयोजन का भक्तिपूर्ण वातावरण में आनंद लिया। पाठ के समापन पर भव्य संगीतमय आरती की गई और सभी श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया।
इस आयोजन में भजनों की प्रस्तुति एकलव्य रामायण मंडल के सदस्यों — संजय सोनी, आकाश जैन, राहुल अरोड़ा, संजय चगौड़, ऋषि सोनी, शिवम गुप्ता, मिल्की बैरागी, अनुज गुप्ता, सांवरिया अरोड़ा, रोहन सोनी, मोहन अरोड़ा, मदन डावर, निलेश अग्निहोत्री और दिलीप भूरिया और हनुमान मंदिर के पुजारी सहित नगर के अनेक श्रद्धालुजन भी उपस्थित रहे।