जोबट में दशोरा नागर समाजजनों द्वारा भगवान हाटकेश्वर का अभिषेक,पूजन किया गया।
दिलीपसिंह भूरिया अलीराजपुर ब्यूरो चीफ
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा । भगवान हाटकेश्वर के प्राकट्य उत्सव के अवसर पर आलीराजपुर जिले के दशोरा नागर समाजजनों द्वारा जोबट बडा़ शंकर मंदिर में भगवान हाटकेश्वर का अभिषेक,पूजन किया पश्चात महाआरती के साथ प्रसादी का वितरण किया गया।
भगवान हाटकेश्वर जयंती के अवसर पर समाजजनों ने सुबह से एकत्रित होकर भगवान हाटकेश्वर का विधिविधान से अभिषेक कर पूजन किया। नगर के मुख्य मार्ग से शोभायात्रा निकाली गई।समाज की महिलाओं द्वारा भजनों व ढोल पर गरबा किये। आयोजन में झाबुआ,भाबरा, बोरी आदि जगह से आएं समाजजन उपस्थित रहे। स्नेहभोज के साथ आयोजन का समापन हुआ। इस अवसर पर दशोरा नागर समाज प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता,महिला जिलाध्यक्ष भावना गुप्ता,भाबरा,वरिष्ठ जिलाध्यक्ष अश्विन नागर,वरिष्ठ जोबट दशोरा नागर मंडल अध्यक्ष घनश्याम नागर,महिला अध्यक्ष मंजू राजेंद्र नागर,युवा जिला अध्यक्ष मोहित महेशचंद्रसहित समाज की महिला व पुरुष बडी़ संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित समाजजनों का आभार जिलाध्यक्ष अश्विन नागर ने माना।