गेल इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा स्मार्ट बेग का वितरण किया गया।
जनपद शिक्षा केन्द्र के 4500 स्मार्ट बेग बच्चो को सांसद ने वितरण किया।
दिलीपसिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर भाभरा lनगर में टाउनहॉल में जनपद शिक्षा केन्द्र के बच्चों को स्मार्ट बेग का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद अनिता चौहान, पूर्व विधायक माधवसिंह डावर,भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष परवाल, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जी डावर ,भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण अरोड़ा, प्रभारी अपर कलेक्टर एवं डीपीसी वीरेंद्रसिंह बघेल ,तहसीलदार जितेन्द्रसिंह तोमर, उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पूजन व माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी अपर कलेक्टर और जिला परियोजना समन्वयक वीरेंद्र सिंह बघेल ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि गेल इंडिया लिमिटेड कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत जिले को 27 हजार से अधिक स्मार्ट बैग दिए गए हैं। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक बड़ी पहल की गई है। इनमें से 4500 बेगों का नौ जनशिक्षा केन्द्रों के बच्चों को वितरण किया गया । इन स्मार्ट बैगों का वितरण मंत्री नागर सिंह चौहान के प्रयास से क्षेत्र की सांसद अनिता चौहान द्वारा किया गया। सांसद चौहान ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट बैग के उपयोग के साथ ही स्मार्ट बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि घर पर ले जाकर भी पढ़े, बैग को सुरक्षित रखें। अभी भाबरा में 4501 स्वीकृत कर रहे हैं शीघ्र ही शेष बच्चों को भी बैग वितरण करने का उन्होंने आश्वासन दिया। पूर्व विधायक माधव सिंह डावर कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए हमेशा प्रयास किया हैं और आगे भी करते रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मकु परवाल ने छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए अपील की और कहा कि छात्र-छात्राओं की सुविधा में सरकार की ओर से किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। आज के कार्यक्रम में भाबरा विकासखंड के 9 जन शिक्षा केद्रों के छात्र-छात्राएं सम्मिलित रही। कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट प्राचार्य निलेश शाह ने किया।आभार प्रदर्शन बीआरसी राजेंद्र बैरागी द्वारा किया गया।