हजरत गौरी शाह दाता रेहमतुल्लाह अलैहे का उर्स बड़ी धूमधाम मनाया गया।
सभी समाज जन जुलूस के साथ दरगाह पहुंचे और चढ़ाई चादर।
दिलीपसिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा
आम्बूआ। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम बोरझाड हजरत गोरी शाह दाता रेहमतुल्लाह अलैहे के आस्ताने दरगाह शरीफ पर आम्बुआ मुस्लिम समाज ने मस्जिद से संदल और चादर शरीफ लेकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए कव्वाल पार्टी डीजे के साथ नाते पाक पड़ते हुए गौरी शाह दाता दरगाह शरीफ आस्ताने पर पहुँचे। एवं सभी ने संदल पेश कर चादर शरीफ चढ़ाई। मुस्लिम समाज के द्वारा आंबुआ के बृजेश खंडेलवाल एवं घनश्याम चौहान का सम्मान कर हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल पेश की। मुस्लिम समाज के सदर शकील कुरैशी ने बताया कि इस उर्स में मुस्लिम समाज के साथ-साथ सभी धर्म को मानने वाले लोग आकर उर्स की शोभा को बढ़ाते हैं जिससे भाईचारे का संदेश समाज मैं एकता बढ़ाने का काम करता है। प्रतिवर्ष हजरत गोरी शाह दाता की दरगाह पर उर्स लगता है, जिसमें मध्य प्रदेश के जबलपुर सहित आसपास के क्षेत्र एवं गुजरात राज्य से समाज के लोग आस्ताने पर आते है उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
थाना प्रभारी स्टाफ के साथ चले
जुलूस में सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी मोहनसिंह डावर अपने स्टाफ के साथ पूरे जुलूस में चल रहे थे। मुस्लिम समाज के वरिष्ठ अमान पठान, शाहिद कुरेशी ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।