अगाल बने अंतरराष्ट्रीय क्लब सदस्य इंदौर के रेडिशन होटल में वरिष्ठ अधिकारियों ने किया सम्मान
सुनील तोमर आलीराजपुर 🖊️
आलीराजपुर I भारतीय जीवन बीमा निगम झाबुआ शाखा में आशीष अगाल के द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्लब सदस्यता MDRT प्राप्त कर अपनी शाखा का नाम रोशन करने पर इंदौर में भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा होटल रेडिसन में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ मडलं प्रबंधक श्री प्रभात साहू द्वारा पुष्प माला और दुपट्टा पहना कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान आशीष अगाल को एक अन्तर्राष्टीय क्लब सदस्यता का प्रमाणपत्र भी दिया गया।
लगातार पांच बार बने एमडीआरटी
झाबुआ के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री किरण परमार ने बताया कि आशीष अगाल के द्वारा लगातार 5 बार अन्तर्राष्ट्रीय क्लब सदस्यता प्राप्त की गई है वह काफी सरहानीय है।
आलीराजपुर सेटेलाइट शाखा के शाखा प्रबंधक श्री सुशील नथानियल ने कहा कि मन में अगर ठान लो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है आशीष के द्वारा लगातार बेहतरीन कार्य करते हुए शाखा का नाम रोशन किया है आशीष के द्वारा 5 वर्षों तक लगातार अन्तर्राष्ट्रीय क्लब सदस्यता प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि कठिन परिस्थिति में भी काम किया जा सकता है विकास अधिकारी श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि आशीष का काम सरहानीय है। अगाल को सदस्यता प्राप्त होने पर एलआइसी के द्वारा उनको विदेश में एक सम्मान समारोह में भी भेजा जाएगा।
करोड़क्लब अभिकर्ता बनकर कई बार हुए सम्मानित
ज्ञात हो की आशीष अगाल अंतर्राष्ट्रीय क्लब सदस्यता के साथ-साथ लगातार करोड़पति अभिकर्ता के रूप में शाखा का नाम रोशन करने के साथ ही उच्च अधिकारियों के द्वारा सम्मानित होकर मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं। आशीष ने कहा कि वे अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, मित्र व विकास अधिकारी को देते हैं।
आशीष की इस उपलब्धि पर झाबुआ शाखा के वरिष्ठ शाखा श्री प्रबंधक किरण परमार, सहायक शाखा प्रबंधक शैलेंद्र चौहान, आलीराजपुर सेटेलाइट शाखा के शाखा प्रबंधक सुशील नथानियल,विकास अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव अलीराजपुर सहायक प्रशासनिक अधिकारी दीपक वर्मा ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।