भूराघाटा ट्रेचिंग ग्राउंड में खुल्ले में फेंका जा रहा है बकरियों और मुर्गियों के अवशेष ।
राहगीरों और आसपास के रहवासी बदबू और गंदगी से परेशान है ।
ट्रेचिंग ग्राउंड की दीवार नहीं होने से कुत्ते और गाय और अन्य आवारा जानवर तथा जंगली जानवर घूमते रहते है ।।
दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा में भूराघाटा स्थित नगर के ट्रेचिंग ग्राउंड के बाहर ही सड़क किनारे मुर्गियों और बकरी और अन्य जानवरों के अवशेष फेंके जाते है जिससे उस जगह से गंदगी खुल्ले में फेंकने से वहीं कुत्ते बिल्लियां और अन्य जंगली जानवर घूमते रहते है साथ ही कुत्ते और पक्षी भी उस गंदे मलमूत्र को खाते रहते है और आसपास उस गंदगी को फेंकते रहते है साथ ही उसकी दुर्गंध से आसपास के सभी रहवासी परेशान है जबकि सभी मुर्गी और बकरा और बकरी मांस व्यवसायियों को नगर परिषद सीएमओ सुशील ठाकुर ने अन्य जगह पर गड्ढा खोदकर दिया है जहां मलमूत्र और अवशेष फेंकना है
लेकिन उनके इस आदेश की मुर्गी और बाजार बकरी मांस विक्रेता धज्जियां उड़ा रहे है । और जहां यह ट्रेचिंग ग्राउंड है वहां चारों और दीवार या कोई जालियां नहीं लगी जिससे वहां जंगली जानवर भी घूमते रहते है जिससे अगर किसी व्यक्ति ने द्वेषतावस अगर मांस के अवशेषों पर कीटनाशक डाल दी तो ना जाने कितने जानवर यूंही मर जायेगे ।लेकिन किसी को इससे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता आज भी खुले में मांस के अवशेष फेंके जा रहे है जिसको रोकने का काम नगरपरिषद है ।। 