चंद्रशेखर आजाद नगर में आजाद स्मारक गार्डन की गरिमा पर आंच, नालियां क्यों नहीं हट रहीं?”
जिला कलेक्टर अभय बेडेकर को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए ।।
जोबट विधायक श्रीमति सेना महेश पटेल को भी संज्ञान में लेना चाहिए मामला ।
दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा 🖊️
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा स्मारक के गार्डन में बनी हुई नालियों को आज तक ना ही जिला कलेक्टर हटा पाए और ना ही स्थानीय सीएमओ साहब क्योंकि नौकरशाही पर राजशाही भारी हो चुकी है लगता ।लगातार समाचार पत्रों ओर पोर्टलों में खबर लगने के बाद भी सीएमओ और इंजीनियर ओर ठेकेदार मिलकर आज भी नहीं हटा पाए वजह क्या है कि यह नालिया अभी तक नहीं हटी । गार्डन के निर्माण के प्लान स्टीमेंट में गार्डन में नालियों के निर्माण का कोई प्लान ही नहीं है फिर भी नालियों का निर्माण क्यों किया गया आसपास के रहवासियों का गंदा मलमूत्र क्यों आजाद स्मारक से क्यों निकालने की कवायद की जा रही है जोबट विधायक श्रीमति सेना महेश पटेल को भी स्मारक के गार्डन में बन रही नालियों के बारे में संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि वह इस क्षेत्र की विधायक है और जोबट के अधिकारी ओर कर्मचारी उनको भाजपा के नेताओं के कारण ऐसी जानकारी ओर ऐसे चोरी छिपे निर्माण की जानकारी ही नहीं देते ।
भावनात्मक अपील:
“यह स्मारक सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि देशभक्ति की पहचान है। क्या इसे दूषित करने वालों पर कार्रवाई करेगा या नौकरशाही की मनमानी यूं ही चलती रहेगी?”