मुकेश राठौर जोबट🖊️
पिछले दिनों पुनिया वाट के ग्राम वासियों ने एकत्रित होकर ग्राम में बरसों पुरानी नेटवर्क समस्या को लेकर आवाज उठाई थी जिसको संज्ञान में लेकर असंगठित कामगार कर्माचारी ब्लॉक कांग्रेस कठ्ठीवाडा अध्यक्ष अमित बामनिया ने क्षेत्र के ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या का निराकरण के लिए क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल से इस संबंध में चर्चा कर इस पर क्षेत्रीय विधायक ने अमित बामनिया के निवेदन पर दूरसंचार मंत्री को शीघ्र पत्र लिखकर ।(ई,मेल के) माध्यम से अवगत कराया एवं शीघ्र क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया अब देखने वाली बात यह है कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग कब तक पूर्ण होती है यह एक विचारणीय प्रश्न है