Sunday, December 8, 2024

थाना बोरी पुलिस की बड़ी कामयाबी – दिनदहाड़े लूट और डकैती की तैयारी में शामिल 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार और नकदी बरामद

अलीराजपुर दिनांक 15.11.2024
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि थाना बोरी क्षैत्रान्‍तर्गत दिनांक 14.11.2024 को फरियादी राजपाल पिता कृपालसिंह निवासी ग्राम गीगलाखेड़ी, थाना अवन्तीपुर बड़ोदिया जिला शाजापुर, वर्तमान निवास जोबट नाका रानापुर के द्वारा थाना बोरी पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि वह क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड कम्पनी (माइक्रो फाइनेस कम्पनी) में कलेक्शन एजेन्ट का काम करता है । दिनांक 14.11.2024 को रानापुर से कलेक्शन के लिए निकल कर ग्राम पुवाला, बोरी, डेडरवासा में कलेक्शन कर सियाली तरफ जा रहा था कि ग्राम सियाली स्थित गोडाउन से पहले दो मोटर सायकल पर अज्ञात 04 व्यक्ति सामने से आये उसकी मोटर सायकल के सामने मोटर सायकल अड़ा कर रोककर मारपीट कर बैंग में रखे 67 हजार 774 रूपये व एक टेबलेट बैग सहित छीन कर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बोरी पर अपराध क्रमांक 286/24 धारा 310(4) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास के द्वारा दिनदहाड़े अज्ञात  आरोपियों के द्वारा राहजनी की घटना कारित करने पर अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी से सुनिश्चित करनें हेतु अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री प्रदीप पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जोबट श्री नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में टीमें गठित की गई एवं थाना बोरी क्षैत्रान्‍तर्गत लगने वाली धार एवं झाबुआ की सीमाओं पर नाकेबंदी करने हेतु निर्देशित किया।
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के निर्देशन मे थाना प्रभारी बोरी उनि राहुल चौहान के नेतृत्‍व मे तैयार अधीनस्‍थ टीमें अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु घटना की सूचना पर से ही लगातार त्‍वरित कार्यवाही कर रही थी, जिसके परिणामस्‍वरूप ही पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेहडिया में रेल्वे के ब्रिज के पास पहाडी की तरफ 5-6 लडके राहगीरों के साथ डकैती करने की योजना बना रहे है, जो हथियार बंद है। मुखबीर द्वारा प्राप्‍त सूचना पर तत्‍काल कार्यवाही करते हुये मुखबीर द्वारा बताये स्‍थान पर तीन अलग-अलग टीमों के द्वारा घेराबंदी कर हथियार बंद 06 व्‍यक्तियों को पकड़ा, जिनमें दो के पास से 12 बोरी देशी कट्टे तथा एक से लोहे का धारदार फालिया जप्त किया गया। गिरफ्तार व्‍यक्तियों से सख्‍ती से पूछताछ करते उनके द्वारा दिनांक 14.11.2024 को रानापुर रोड़ पर ग्राम सियाली में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की घटना एवं 02 आरोपीगणों के द्वारा पूर्व में रानापुर के अनाज व्यापारी के साथ डकैती की घटना कारित करना स्वीकार किया तथा ग्राम बेहडिया में रेल्वे के ब्रिज के पास पुन राहजनी की अन्‍य घटना के तैयारी मे थे।
घटना में गिरफ्तार आरोपी- 1. अजय पिता मानसिह मुवेल जाति भील उम्र-22 साल निवासी खाडा फलिया उदयगढ 2. महेश पिता अजय भुरिया जाति भील उम्र-23 साल निवासी मोरझाला फलिया बोरी 3. अज्जु पिता भुरसिंह डामोर जाति भील उम्र 21 साल निवासी सायन खुर्द थाना राणापुर 4. पिन्टु पिता नवलसिंह डामोर जाति भील उम्र-20 साल निवासी ग्राम सायन खुर्द थाना राणापुर 5.ललित पिता कांजु खराडी जाति भील उम्र-20 साल निवासी ग्राम सायन खुर्द थाना राणापुर 6. भारत पिता कमलेश डामोर जाति भील उम्र-20 साल नि. सायनखुर्द थाना राणापुर।
जप्त मश्रुका – दो 12 बोर देशी कट्टे, दो जिन्दा राउण्ड एवं लोहे का एक धारदार फालिया।
सराहनीय कार्य – पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि थाना बोरी क्षैत्रान्‍तर्गत दिनदहाडे फायनेंस कंपनी के एजेण्‍ट के साथ हुई लूट की घटना निश्चित ही क्षैत्र मे आमजन मे भय का वातावरण निर्मित कर वारदात के अज्ञात आरोपियों को गिरफतारी सुनिश्चित करना पुलिस के लिये चुनौतीपूर्ण था। घटना को पुलिस की तीन टीमों के सामुहिक प्रयास से घटना के 08-10 घण्‍टें के भीतर ही ज्ञात कर लेनें में महत्‍वपूर्ण सफलता मिली है। यहां यह महत्‍वपूर्ण है, कि गिरफतार किये गये 06 आरोपी जो कि फॉयनेंस कंपनी के एजेण्‍ट के साथ लूट की घटना कारित करनें वाले ही दिन पुन ग्राम बेहडीया मे रेल्‍वे ब्रिज के पास राहगीरों के साथ डकैती की योजना बनानें की तैयारी कर रहे थे तथा इनके से 02 आरोपीगण पूर्व मे बोरी डकैती की घटना में भी शामिल थे को गिरफतार करने मे अलीराजपुर पुलिस को सफलता प्राप्‍त हुई है। अलीराजपुर पुलिस के द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों के नियंत्रण एवं घटना के आरोपियों की धरपकड हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसके निश्‍चित ही भविष्‍य मे बेहतर परिणाम प्राप्‍त होंगे। थाना बोरी कल लूट एवं डकैती की तैयारी की वारदातों मे थाना प्रभारी बोरी उनि राहुल चौहान, सउनि दयाराम भुरिया, सउनि. संतोष सिंह राजपूत, प्र.आऱ 339-पारस अनारे, प्रआर. 124 नागुसिंह सिंगाड़, आर. 49- प्रदीप वास्केल, एसएएफ-466 अशोक, आर.72 कमल, आर-249 अर्जुन, 467-दिपेश, आर-396 फकिरचंद, सै-280 दिलीप, आर. 491-सुरेश निनामा, एसएएफ आर-827 दिपक, आर-502 बर्फिया एवं सॉयबर टीम के प्रआर 10 दिलीप, आर 105 प्रमोद व आर 126 का सराहनीय योगदान रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे