“जादू नहीं, विज्ञान है: विद्यार्थियों ने दिखाए विज्ञान के चमत्कार”
उत्कृष्ट विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बताया गया जादू।
चंद्रशेखर आजाद नगर। जादू, जादू नहीं, विज्ञान हैं के तहत स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान के माध्यम से विभिन्न जादू करके उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों को दिखाया।
जादू, जादू नहीं, विज्ञान के तहत विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर के साथ पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं सहित मॉडल स्कूल की छात्राओं ने भी जादू करके दिखाया।
छात्र-छात्राओं द्वारा नारियल से धुआं,पानी में आग लगाने, नींबू से खून निकाल ने जैसे कई जादू दिखाएं।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान पीएम श्री कन्या उमावि की छात्राओं ने तथा तृतीय स्थान मॉडल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य निलेश शाह , वरिष्ठ शिक्षक शाहीद शेख,विज्ञान शिक्षक मनोज सोनी,त्रिलोक शर्मा,शिक्षिका ललिता सोलंकी,भारती बिरला,शीतल मोहनिया सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका व स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।