वन्य एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ कट्ठीवाड़ा रेंज की कार्यकारिणी का गठन संपन्न
कट्ठीवाड़ा: वन्य एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ की कट्ठीवाड़ा रेंज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री कमलेश बामनिया, जिला कोषाध्यक्ष श्री सचिन मंडलोई, संघ संरक्षक श्री लोकेंद्र सिंह कुशवाह तथा अलीराजपुर रेंज अध्यक्ष श्री मुकेश तोमर और निलेश डावर की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई।
चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत, श्री दीपक भंवर को कट्ठीवाड़ा रेंज का अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। इसके अतिरिक्त, श्री पागुसिंह मोनिया को उपाध्यक्ष, श्री रूपाल सिंह डुडवा को सचिव, श्री मुकेश सस्तीया को कोषाध्यक्ष और श्री सचिन बारिया को मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष श्री सचिन मंडलोई ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया और संगठन की एकता और मजबूती को बनाए रखने की अपील की