Wednesday, November 6, 2024

अलीराजपुर में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, शहीदों की वीरता को नमन

जिला अलीराजपुर में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

सुनील तोमर 🖋️ 
अलीराजपुर। 21 अक्टूबर को जिला अलीराजपुर में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन कर वीर शहीद पुलिसकर्मियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। हर साल की तरह इस बार भी पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया, जिसमें शहीद पुलिसकर्मियों की कुर्बानियों को नमन किया गया।

जिले का मुख्य समारोह पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर हुआ, जहां 2023 में शहीद हुए 216 पुलिसकर्मियों, जिनमें से 23 मध्यप्रदेश के थे, को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

समारोह में रक्षित निरीक्षक के नेतृत्व में शोक परेड का आयोजन हुआ, जिसमें पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने शहीदों के नामों का वाचन किया। परेड के बाद शहीदों के सम्मान में सभी ने शोक शस्त्र की कार्यवाही की और शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर माननीय सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान, विधायक जोबट श्रीमती सेना पटेल, जिलाधीश डॉ. अभय अरविंद बेडेकर, सीईओ जिला पंचायत प्रखर सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष संतोष पोरवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, एसडीओपी अलीराजपुर/जोबट, एसडीएम अलीराजपुर और जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे